ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर साइबर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:-साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार काम कर रही है राजधानी समेत जिला में साइबर थाना बनाया गया है ।जहां से साइबर ठगी करने वाले लोगों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी, और आम लोगों को on line ठगी से निजात मिलेगी ।इसी का ताजा उदाहरण गोपालगंज साइबर थाना है जहां साइबर थाना द्वारा एक मामले का निपटारा कर दो साइबर अपराधियों को धर दबोचा है। बताते चले की गोपालगंज पुलिस ने कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर ठगी मामले में दो साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया है। वही दोनो गिरफ्तार साइबर अपराधियो की पहचान झारखण्ड गिरिडीह जिले के वेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुण्डराडीह गांव निवासी रहीश अंसारी और लातेहार जिले के श्रीसद गांव निवासी सुजीत गांझू के रूप में की गई।इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया की पिछले दिनों मीना देवी द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर हुए फर्जीवाड़ा के सम्बन्ध में साइबर थाना गोपालगंज में मामला दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया। काण्ड के तकनिकी अनुसंधान में आए साक्ष्यों के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जालसाजों के विरुद्ध आवश्यक कारवाई के लिए पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। गठित टीम के द्वारा अनुसन्धान एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए झारखंड से कोरोना वैक्सीनेशन कराने के लिए फोन करने वाले युवक एवं राशि प्राप्त करने वाले खाता धारक को मोबाइल के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया। वही इस ममाले का सफल उद्भेदन के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 4000 रूपये का रिर्वाड एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। सदर एसडीपीओ ने बताया की आरोपियों द्वारा महिला के पास फोन कर बताया था कि आपका थर्ड डोज का कोरोना वैक्सीनेशन करना है। इसको लेकर आपके मोबाइल पर एक OTP जायेगा जिसके बाद महिला ने उसे ओटीपी बताई जिसके बाद उसके खाता से 48हजार रुपए निकल गए जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ता शुरू कर दिया।और दोनो अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share this Article