हजारों सिमकार्ड के साथ पुलिस ने तीन अंतर राष्ट्रीय साइबर ठग को कर लिया गिरफ्तार

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- इन दिनों पुलिस प्रशासन अपराधियों पर लगातार नकेल कस रही है और अपराधियों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में पुलिस भेज रही है वही गोपालगंज पुलिस ने आज वाहन जांच के दौरान 8774 सिमकार्ड के साथ 03 अंतर राष्ट्रीय साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।वही पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियो के पास से नेपाली करेंसी भी बरामद किया है।
यह पूरी कारवाई पुलिस ने कुचायकोट थाना के बलथरी चेक पोस्ट पर किया है। गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी मोहम्मद असमाउल,मोहम्मद इकबाल हुसैन और नूर आलम पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले है। यह सभी सीम कार्ड दिल्ली से गोपालगंज के रास्ते नेपाल के काठमांडू के लिए ले जाया जा रहा था।

इस पूरे मामले पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस के द्वारा कुचायकोट के यूपी बिहार सीमा के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान वेस्ट बंगाल नंबर की एक कार को रोककर तलाशी ली गई। तो उसमें 8774 विभिन्न मोबाइल कंपनियों के सिम कार्ड और 18800 नेपाली करेंसी के साथ तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। बरामद सीमा कार्ड में कुछ सिमकार्ड एक्टिवेट है ।जिससे लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने नेपाल के काठमांडू से साइबर ठगी का खेल संचालित होने की बात स्वीकार किया है। जिसके आधार पर पुलिस बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक के आधार पर गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

Share this Article