पुलिस ने ताइद हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता को किया गिरफ्तार

arun raj
arun raj
1 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है 50 हजार के इनामी कुखायत अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधी योगेंद्र पंडित भूमाफिया और ताइद हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता है।


वही पकड़े गए कुख्यात अपराधी के पास से पुलिस ने एक हथियार, दो जिंदा कारतूस समेत टाटा सफारी गाड़ी को भी बरामद किया है।यह करवाई एसटीएफ की टीम और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से किया है।


इस पूरे मामले का खुलासा एसपी सवर्ण प्रभात ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया वहीं उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले नगर थाना क्षेत्र के बंजारी में जो कोर्ट के ताईद की हत्या हुई थी। उस हत्या कांड में मुख्य साजिश कर्ता योगेंद्र पंडित है। घटना के बाद से ही योगेंद्र पंडित फरार चल रहा था। जिसके पीछे पुलिस पड़ी हुई थी और आखिरकार पुलिस ने कुख्यात अपराधी को धर दबोचा।


फिलहाल गिरफ्तार कुख्यात अपराधी को माननीय न्यायालय में अग्रसारित किया जा रहा है। कोशिश होगी कि स्पीडी ट्रायल के माध्यम से अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जा सके।

Share this Article