मुजफ्फरपुर:- कांटी थर्मल एनटीपीसी में कोयला चोरी के दौरान सीआईएसएफ के जवान पर हमला मामले में 31 नामजद समेत कुल 100 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। भाई इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बताते चलें कि मुजफ्फरपुर के कांटी थर्मल पावर प्लांट में पदस्थापित सीआईएसएफ जवानों पर हमला करने के मामले में मंगलवार को कांटी थाना के सिरसिया गांव के 100 अज्ञात ग्रामीणों पर FIR के लिए लिखित आवेदन दिया गया, जिसके बाद आज प्राथमिकी दर्ज किया गया है,वहीं पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि सीआईएसएफ के निरीक्षक कार्य अमित कुमार ने कांटी पुलिस को लिखित आवेदन दिया, पुलिस को दिए बयान में अमित कुमार ने कहा है कि रात करीब 10 बजे कोयला का रैक आया था ट्रेन को वैक्यूम कर रैक से कोयला चोरी करने का कुछ लोग प्रयास कर रहे थे जिसकी सुरक्षा के लिए हमारे पांच बल कपरपुरा रेलवे स्टेशन से गुमटी संख्या 109 तक तैनात किए गए थे। जबकि केबीयूएनएल के 10 बल और रेलवे सुरक्षा बल के चार बल भी तैनात थे थर्मल पावर प्लांट में रेलवे का रैक सुरक्षित पहुंच जाने के बाद जब बल वापस लौट रहे थे तब गुमटी संख्या 109 के समीप में ही 100 के करीब महिलाओं पुरुषों ने घेर लिया और हमला कर दिया।सीआईएसएफ बल पर बड़ी संख्या में लाठी डंडे से हमला कर पथराव करने लगे थे तो स्थिति की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए फायरिंग करनी पड़ी थी।
पूरे मामले पर कांटी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सिरसिया गुमटी के समीप CISF अर्ध सैनिक के अधिकारियों पर हमला किया गया था वहा के लोग अक्सर चलती ट्रेन से कोयला चोरी करते है और बेचते है तो समय समय पर CISF और RPF कारवाई भी करती है रात में 10 बजे के आस पास 100 की संख्या में महिलाएं पुरुष मिलकर के CISF के जवान पर हमला कर दिया जिसमे जवान बुरी तरह जख्मी हो गए थे उनके बयान पर केस दर्ज किया गया। जिसमे 31 नामजद अभियुक्त बनाए गए है।जिसमे से चार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।