पुलिस ने 25000 के इनामी अपराधी गिरोह के चार अपराधियों को पिस्टल के साथ किया गिरफतार

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- पुलिस ने 25000 के इनामी अपराधी मनीष यादव और सद्दाम नट गिरोह के चार कुख्यात अपराधियों को दो देसी लोडेड पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में यूपी के देवरिया का कुख्यात राज कुमार राजभर भी शामिल है। जो एक शार्प शूटर है। जिसके द्वारा बिहार और यूपी के कई थाना क्षेत्रों में हत्या, अपहरण, डकैती, लूट और रंगदारी के मामले में दर्ज है।
गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बीते 31 मई को बालाहाता बाजार में जनरल स्टोर के दुकानदार बुलेट यादव के ऊपर सरेआम फायरिंग की गई थी। फायरिंग की वारदात के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ उचकागांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस गोली कांड को लेकर हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।
एसआईटी के द्वारा इस गोलीकांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है। इसके साथ ही 25,000 के इनामी अपराधी मनीष यादव और सद्दाम नट गिरोह के चार कुख्यात अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में यूपी के देवरिया का कुख्यात राज कुमार राजभर भी शामिल है। जो एक शार्प शूटर है। जिसके द्वारा सिवान में अर्चना ज्वेलरी में लूट कांड, गोपालगंज के फुलवरिया में गोली कांड की वारदात को अंजाम दिया गया था।

Share this Article