जहानाबाद:- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को 2 अवैध देशी राइफल के साथ धर दबोचा है इस पूरे मामले की जानकारी एसपी दीपक रंजन ने प्रेस वार्ता कर दिया है ।
गिरफ्तार व्यक्ति के बारे में एसपी दीपक रंजन ने बताया कि हम लोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि राजनंदन यादव के घर में अवैध हथियार है जिसके बाद हमारे द्वारा एक टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा राजनंदन यादव के घर पर छापेमारी की गई जहां राजनंदन यादव को दो अवैध रायफल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।।
जब राइफल के बारे में राजनंदन यादव से सवाल-जवाब किया गया तो सवाल का जवाब देने में असमर्थ है जिसके बाद पुलिस ने राजनंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस राजनंदन यादव का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है ।
बताते चलें कि यादव का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है बिशुन गंज ओपी में यादव के खिलाफ मामला दर्ज हैं ।
वहीं इस पूरे मामले पर एसपी ने कहा कि बिशुन गंज ओपी में यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे कार्रवाई की जा रही हैं ।
अवैध देशी राइफल के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
