गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- जिस शातिर अपराधी की तलाश पुलिस को थी उस शातिर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है वही पकड़े गए अपराधी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी था।
पुलिस ने यह कारवाई गोपालगंज जिला के भोरे थाना क्षेत्र के भोरे चौराहा से शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है,पकड़े गए अपराधी का नाम मनोज राम है और यह भोरे थाना के जगदीश बाँतरिया गाव का रहने वाला है।
इस पूरे मामले का खुलासा हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है उन्होंने बताया कि भोरे थाना के कांड में नामजद 50 हजार रुपये का इनामी और अंतराज्य अपराधी को एसटीएफ टीम,टेक्निकल सेल और भोरे थाना की पुलिस टीम के मदद से भोरे थाना के भोरे चौराहा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम मनोज राम है।यह भोरे थाना के जगदीश बँतरिया गाव का रहने वाला है। इसके ऊपर भोरे थाना के अलावे यूपी के कई थानों में आर्म्स एक्ट,लूट,अपहरण,डकैती सहित कई मामले दर्ज है।इसकी गिरफ्तारी को लेकर गोपालगंज पुलिस और यूपी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।
50 हजार का इनामी कुखायत अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा
