पुलिस ने 8 बदमाशों को हथियार व मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार

arun raj
arun raj
2 Min Read

बांका( बिहार) से दीपक कुमार: — घटना को अंजाम देने से पहले गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने आठ बदमाशों को धर दबोचा है । यह पूरी कारवाई पुलिस ने बिहार बांका के शम्भू गंज थाना क्षेत्र में किया है ।
पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल, एक देशी कट्टा ,एक मैगजीन व आठ मोबाइल समेत एक झारखंड नम्बर बोलेरो गाड़ी को भी बरामद किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गिरोह के कुछ लोग कुसाहा गांव में फुलो सिंह के घर में बैठकर जो एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे हुए है । शम्भू गंज पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए छापेमारी कर आठ बदमाशों को धर दबोचा पकड़े गए सभी
अपराधी अंतरराज्य गिरोह के सदस्य है ,इस गिरोह में छह अपराधी बिहार के है तो वहीं दो अपराधी झारखंड के गोड्डा व रांची के है। पकड़े गए अपराधियों में अभिषेक सिंह उर्फ़ पंडित, बजरंगी कुमार उर्फ़ फूलो, शिवम कुमार उर्फ़ सोनू, अनिकेत कुमार उर्फ़ अकू, रोशन कुमार भगत, राजा कुमार भगत, रौनक कुमार भगत और अलोक आंनद शामिल है।

कुसाहा गांव से गिरफ्तार अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ पंडित झारखंड के गोड्डा में पूर्व में भी जेल जा चुका है।कुछ दिन पहले झारखंड पुलिस जब कुसाहा गांव में अभिषेक कुमार उर्फ पंडित को गिरफ्तार करने पहुंची थी तो डीएसपी पर गोलीबारी कर फरार हो गया था।

इस पूरे मामले का खुलासा शंभूगंज थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने प्रेसवार्ता कर किया है वहीं उन्होंने बताया की गिरफ्तार अपराधियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है और इन सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
हालांकि पुलिस की तत्परता से एक बड़ी अपराधिक घटना होने से बच गया और पुलिस प्रशासन को एक बड़ी कमियाबी हाथ लग गई।

Share this Article