दीपावली,छठ पूजा और मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया बैठक

arun raj
arun raj
1 Min Read

पटना सिटी से अरुण कुमार:दीपावली ,छठ पूजा समेत लक्ष्मी पूजा और काली पूजा विसर्जन शांति पूर्ण व्यवस्था में संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है लगातार शांति पूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों द्वारा बैठक किया जा रहा है इसी कड़ी में आज पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना में थानाध्यक्ष के उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया ।


इस बैठक में काली पूजा,लक्ष्मी पूजा के सदस्य समेत शांति समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया और कई महवपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।


वहीं शांति समिति के सदस्यों का कहना है कि शंतिपूर्ण और भाईचारा के साथ दीपावली और छठ पूजा समेत मूर्ति विसर्जन किया जाएगा, जिससे किसी तरह का कोई दिक्कत आमलोगों को ना हो इसके लिए सभी शांति समिति के सदस्यों और पूजा आयोजक समिति के सदस्यों जिम्मेवारी के साथ मुस्तैद रहेंगे।


वहीं इस बैठक के दौरान चौक थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया की शंतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाए।वहीं उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है तो दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान उपद्रवियों पर पैनी नजर पुलिस प्रशासन की बनी रहेगी।

Share this Article