पटना सिटी: तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब में नव वर्ष के पहले ही दिन एक लाख से अधिक संगत ने पहुंचकर गुरु महाराज के दर्शन किए और लंगर प्रसाद ग्रहण किया। तख्त पटना कमेटी की ओर से संगत के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए थे। कमेटी अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविन्दर सिंह, उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह, महासचिव इन्द्रजीत सिंह, सचिव हरबंस सिंह सहित समुची कमेटी ने संगत को नव वर्ष की बधाई दी।
वहीं जगजोत सिंह सोही ने बताया कि उन्हें पहले से इस बात का अंदेषा था कि इस बार इतनी बड़ी गिनती में संगत तख्त साहिब दर्शन करने पहुंचने वाली है जिसके लिए कमेटी ने सभी तरह के बदोबस्त पहले से ही कर रखे थे जिसके चलते संगत को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। उन्हांेने बताया कि 4 से 6 जनवरी तक गुरु महाराज का प्रकाश पर्व मनाने के लिए भी इस बार बड़ी संख्या में संगत देश विदेश से पहुंचने वाली है उनके लिए भी सभी तरह के प्रबन्ध की तैयारी कमेटी द्वारा की जा चुकी है। संगत की रिहाईष, लंगर, मेडिकल , यातायात आदि की सभी तरह के प्रबन्ध कमेटी ने किए हैं।