पीएम द्वारा 1005 करोड़ की रेल योजनाओं के शिलान्यास की तैयारी पूरी

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

समस्तीपुर से रमेश शंकर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 6 अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत  समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर समेत 12 प्रमुख स्टेशनों के आधुनिकीकरण कार्य का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करेंगे। इस कार्य पर कुल 1 हजार 5 करोड़ रूपये खर्च होगें।
मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रियों की संख्या मे वृद्धि को देखते हुए मंडल के इन स्टेशनों पर अगले 45 वर्षों के विकास कार्य की केंद्र सरकार द्वारा एक बड़ी योजना तैयार की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा जिन स्टेशनों के आधुनिकीकरण कार्य का शिलान्यास किया जायेगा उनमें समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतिहारी, सहरसा, नरकटियागंज, सुगौली के साथ- साथ सलौना, बनमंखी, मधुबनी, सकरी एवं जयनगर स्टेशन शामिल है। इन स्टेशनों पर यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों के ऐतिहासिक महत्व के साथ-साथ पी.पी शेल्टर, भवनों व हाई लेवल प्लेटफार्म का निमार्ण एवं लिफ्ट समेत अन्य आधुनिक सुविधा के कार्य कराए जायेंगे।
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा समस्तीपुर स्टेशन के विकास हेतु 24.1 करोड़, दरभंगा 340 करोड़, सीतामढ़ी 242 करोड़,
बापूधाम मोतिहारी 205 करोड़, सहरसा 41करोड़, नरकटियागंज 29.3 करोड़, सुगौली 23.3 करोड़, सलौना 22.3 करोड़, बनमंखी 21.5 करोड़, मधुबनी 20 करोड़, सकरी 18.9 करोड़ और जयनगर स्टेशन के लिए 17.5 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है।

Share this Article