दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह वाला रेड सैंड बोआ सांप देख लोग हुए आश्चर्यचकित

kushmediaadmin
kushmediaadmin
1 Min Read


भागलपुर से शयामानंद सिंह:-भागलपुर के नवगछिया में एक दुर्लभ प्रजाति का सांप मिला है, परबत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा गांव में पन्नालाल सिंह के घर के पीछे यह दुर्लभ सांप को लोगों ने देखा, इस सांप का नाम सैंड बोआ है जिसे भारत में रेड सैंड बोआ सांप भी कहा जाता है ।

स्थानीय स्तर पर सैंड बोआ को दो मुंह वाला सांप भी कहते हैं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सैंड बोआ की कीमत काफी ज्यादा है इसलिए इसका अवैध व्यापार भी होता है, प्रत्यक्षदर्शी रोनित सिंह ने बताया घर के पीछे मकान का काम चल रहा था जहां पर मजदूर पहले से रखे ईट को हटा रहे थे, उसी वक्त ईंट के बीच में बड़ा सा सांप लोगों ने देखा, मोहल्ले के लोगों ने लाठी और अन्य उपकरण से बड़ी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू कर डब्बे में बंद किया, फिर फॉरेस्ट रेंजर पी एन सिंह को सूचना दी गई, फॉरेस्ट की टीम आकर सांप को अपने साथ ले गई।

Share this Article