गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- गोपालगंज जिला में प्रशासन द्वारा ऑपरेशन मुस्कान मुहिम चलाया जा रहा है इस ऑपरेशन मुस्कान के तहत प्रशासन के तरफ से एक हेल्प नंबर भी जारी किया गया है इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति कॉल कर सकता है जिसका मोबाइल फोन चोरी हो गया है या गुम हो गया है या फिर कोई छीन लिया हो।
ऐसे व्यक्ति पुलिस द्वारा जारी किया गया हेल्प हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपने मोबाइल संबंधित पूरी जानकारी पुलिस को दे सकते हैं जिस पर पुलिस कार्रवाई करती है।
इसी अभियान के तहत गोपालगंज पुलिस ने 80 मोबाइल को बरामद किया है,और 80 लोगों को उनके खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन को वापस किया गया जिससे लोगो में खुशी का माहौल देखने को मिला।
ऑपरेशन मुस्कान का यह तीसरा फेज है इसके पहले भी 210 लोगो को उनके खोए हुए मोबाइल फोन को वापस दिया जा चुका है।
इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बताया कि पीड़ितव्यक्ति अपने नजदीकी थाना में भी जाकर एक सनहा दर्ज करा सकता है। पुलिस को जैसे ही मोबाइल फोन का पूरा डिटेल्स मिलता है वैसे ही ऑपरेशन मुस्कान की टीम
हरकत में आ जाती है। और जिन लोगों का मोबाइल फोन खोया रहता है। उस मोबाइल के ईएमआई नम्बर और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर उसे ट्रैक किया जाता है। मोबाइल को ट्रैक करने के बाद गोपालगंज पुलिस उसे बरामद करती है। फिर मोबाइल धारक के द्वारा सही और पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के बाद पीड़ित
को मोबाइल वापस किया जाता है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पहले फेज में 50 लोगों को मोबाइल वापस किया गया था। दूसरे फेज में 80 और तीसरे फेज में भी 80 लोगों को आज मोबाइल वापस किया गया है। मोबाइल की बरामदगी के और उसे सकुशल वापस पाने के बाद लोगो के चेहरे पर खुशी का माहौल है ।लोग एसपी के साथ अपने सेल्फी ले रहे है।और एसपी के कार्य की सराहना कर रहे है।