समस्तीपुर:- भारत सरकार के खादी ग्रामोद्योग के कार्यक्रम में समस्तीपुर पहुंचे खादी ग्रामोद्योग आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से देश के गांव- गांव तक रोजगार पहुंचाने के लिए खादी ग्रामोद्योग आयोग लगातार प्रयास कर रहा है।इसी योजना से पिछले वित्तीय वर्ष में इतिहास रचते हुए खादी और ग्राम उद्योग के उत्पादों का कारोबार सवा लाख करोड़को पार कर चुका है।मंगलवार को दलसिंहसराय में आयोजित कार्यक्रम में 1514 लाभार्थियों के बीच ऑनलाइन सब्सिडी की 50 करोड़ की राशि उनके खाते में भेजी गई है।साथ ही इस योजना से समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर से चयनित कुम्हारों के बीच 80 इलेक्ट्रिक चाक और मोची का काम करने वाले 50 लोगो के बीच लेदर टूल किट्स का वितरण किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि खादी आयोग के माध्यम से देशभर में जहां 16 हजार 654 नए रोजगार का सृजन होगा जिसमे बिहार के 4 हजार 565 लोगों को भी रोजगार मिलेंगे।