पटना जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की हुई घोषणा

arun raj
arun raj
3 Min Read

पटना: पटना जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। एसोसिएशन के सभी पदों के लिए आगामी 26 मई को सुबह 7:30 बजे से 3:00 बजे तक मतदान कराए जाएंगे।

ज्ञात हो कि चुनाव कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु दिनांक आठ अप्रैल को ही बार के अधिवक्ताओं की आमसभा बुलाकर सर्वसमिति से अधिवक्ता मनोज कुमार पाठक को निर्वाची पदाधिकारी के रूप में चुन लिया गया था वहीं तीन सदस्यीय कमेटी के रूप में क्रमशः अधिवक्ता अजय कुमार यादव, श्री सी० वी० वर्मा व रवींद्र प्रसाद सिंह को आमसभा में चुनाव कर लिया गया था।

निर्वाची पदाधिकारी श्री मनोज कुमार पाठक ने आज अंतिम रूप से चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। इसके तहत आगामी 21 अप्रैल को मतदाता सूची हेतु सब्सक्रिप्शन जमा करने की अंतिम तिथि रखी गई है। प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 25 अप्रैल, मतदाता सूची में आपत्ति 2 मई तक दर्ज करा सकेंगे। मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन दिनांक छः मई को कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों का नामांकन की तिथि सात मई से नौ में तक रखी गई है। स्क्रुटनी दस मई व नामांकन वापसी बारह मई को कर सकेंगे। वहीं उम्मीदवारों की पदवार सूची एवं उनके क्रमांक की घोषणा तेरह मई को कर दी जाएगी और इस प्रकार छब्बीस मई को मतदान एवं इसी दिन देर शाम से मतों की गिनती शुरू कर दी जाएगी जो कि अंतिम परिणाम आने तक मतगणना जारी रहेगा। विदित हो की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सहायक व संयुक्त सचिव, वरिष्ठ कार्यकारिणी के सदस्य, कार्यकारिणी के सदस्य, कोषाध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए यह चुनाव कराया जा रहा है। जिन्हें एसोसिएशन के अधिवक्ता मतदातागण सीधे मतदान से अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को चुन सकेंगे।

संघ के सदस्य व मीडिया प्रभारी एडवोकेट महेश रजक ने बताया कि यह चुनाव मॉडल रूल्स के तहत कराया जा रहा है उन्होंने बताया कि दो वर्षों के बाद हो रहे चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में अभी से ही गहमागहमी शुरू हो गई है। विभिन्न पदों पर उम्मीदवारी को लेकर दावेदारी शुरू हो गई है। निर्वाची पदाधिकारी श्री पाठक ने बताया कि छब्बीस मई को पटना जिला बार एसोसिएशन को नई कमेटी मिल जाएगी जो अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ कार्यों में कमेटी अपनी माहिती भूमिका निभाएगी।

मनोज कुमार पाठक, निर्वाची पदाधिकारी, जिला अधिवक्ता संघ पटना।

Share this Article