सांगठनिक समन्वय एवं सशक्त बूथ कमिटी पार्टी की प्राथमिकता : उमेश सिंह कुशवाहा

arun raj
arun raj
5 Min Read

पटना :-रविवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना स्थित कर्पूरी सभागार में वर्चुअल माध्यम से जिला संगठन प्रभारी, जिला अध्यक्ष/महानगर अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों के साथ बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक सक्रिय एवं सशक्त बनाने हेतु आयोजित संगठनात्मक बैठक में सर्वप्रथम एक प्रस्ताव पारित कर सीमा पर तैनात भारतीय सेना के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उनके प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। पार्टी ने एक स्वर में कहा कि सेना के पराक्रम से आज पूरे देश का सीना गर्व से ऊँचा हुआ है और जद (यू) परिवार पूरी मजबूती के साथ भारतीय सेना के साथ खड़ा है।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के माननीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने की। बैठक में मुख्य रूप से विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह पार्टी कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ़, विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचतेक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद, पूर्व सांसद सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी, श्री अनिल कुमार, श्री परमहंस कुमार, श्री शैलेन्द्र मंडल, श्री विद्यानंद विकल, श्री वासुदेव कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 निहोरा प्रसाद यादव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 भारती मेहता, मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष कुमार मंडल, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीतीश पटेल, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश त्यागी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशरफ अंसारी, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार, व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज कुमार, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद कुमार उपस्थित रहें।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति राज्यभर में प्रो-इनकंबेंसी की लहर है, जिसका प्रमाण गत लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के परिणामों से मिल चुका है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता वह हैं जो सदैव पाँच वर्ष आगे की सोचते हैं, जातीय गणना की ऐतिहासिक पहल भी उनकी दूरदृष्टि का उदाहरण है। उन्होंने पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे मिशन मोड में गाँव-गाँव जाकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें और नीतीश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाएँ। साथ ही, उन्होंने सोशल मीडिया पर सक्रियता को समय की माँग बताते हुए कहा कि डिजिटल माध्यमों की भूमिका आज अत्यंत निर्णायक हो चुकी है। हमें हर प्लेटफॉर्म पर अपनी नीतियों को मजबूती से रखना है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव में अधिक समय शेष नहीं है। यह समय है जब हम सबको एकजुट होकर, दिन-रात मेहनत करते हुए पूरी ताक़त झोंकनी होगी। ‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’ के संकल्प को साकार करना है। प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों से समन्वय, सहयोग और समर्पण के साथ काम करने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि जिन व्यक्तियों का समाज में गहरा प्रभाव है, उन्हें बूथ कमेटियों में प्राथमिकता दी जाए। महिला एवं युवा कार्यकर्ताओं की भागीदारी अधिक से अधिक सुनिश्चित की जाए। सांगठनिक समन्वय एवं सशक्त बूथ कमिटी पार्टी की प्राथमिकता है। अपने संबोधन में श्री कुशवाहा ने रामायण प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि गिलहरी की तरह निस्वार्थ भाव, निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ हमें अपना योगदान देना होगा, चाहे वह बूथ सशक्तिकरण हो, गांव-टोले में जनसंपर्क या हर घर तक श्री नीतीश कुमार की नीति, सोच और विकास यात्रा को पहुँचाने का कार्य हो। साथ ही उन्होंने मूल पार्टी एवं प्रकोष्ठों के बीच तथा संगठन के सभी स्तरों के बीच बेहतर से बेहतर समन्वय बनाने का आह्वान किया।

Share this Article