एक बार फिर दहेज़ लोभियों की बलि चढ़ी विवाहिता

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

सीतामढ़ी:- सीतामढ़ी के बेलसंड थाना क्षेत्र के हसौर गांव में दहेज़ लोभियों की हवस की वजह से एक बार फिर एक विवाहिता दहेज के बली पर चढ़ गई । विवाहिता जूली कुमारी की गला दवाकर हत्या कर दी गई ।सूचना पर पहूंचे परिजनों ने जमकर बबाल काटा और घर में तोड़ फोर किया।इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।घटना के संबंध में सुगौली के करमावा के रहने वाले मृतका के पिता जयप्रकाश मिश्र ग्राम के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।जिसमें मृतका के पति मृत्युंजय झा उर्फ मिट्ठू,ससुर वाचस्पति झा,सास आशा देवी ,ननद मनीषा कुमारी और प्रियंका कुमारी और देवर रौशन कुमार झा को आरोपित किया है।

आवेदन के अनुसार जुली की शादी सत्ताइस अप्रैल 2022 को हिन्दू रीति रिवाज़ के साथ मृत्युन्जय झा के साथ हुई।शादी के बाद से जुली अपने ससुराल में रह रही थी।कुछ दिनों के बाद जुली के ससुराल वालों ने दहेज में चार पहिया वाहन, सोना,फ्रीज ,वाशिंग मशीन,कुलर आदि की मांग करने लगे।मृतका के पिता द्वारा इनकार करने पर उसे तरह तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा । गुरुवार की सुबह सभी आरोपियों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

वही ग्रामीणों ने बताया कि मृत्युन्जय भारतीय सेना के टेक्नीकल सेल में काम करता है।चार पांच दिन पहले ही छुट्टी में घर आया था।

इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारण का पता लगेगा। फिलहाल गिरफ्तारी के भय से ससुराल वाले घर से फरार है।

Share this Article