कुशवाहा क्षत्रिय हितैषी पंचित बैठका समिति के पदाधिकारियों ने छात्राओं को उच्च शिक्षा देने का लिया संकल्प

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना सिटी से अरुण कुमार:- पटना सिटी के गुलजार बाग स्थित कुशवाहा क्षत्रिय हितैषी पंचित बैठका समिति द्वारा संचालित कुशवाहा मध्य विद्यालय व कुशवाहा उच्च विद्यालय में समिति के पदाधिकारियों  द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में विद्यालय को 10 प्लस टू करने का संकल्प समिति द्वारा लिया गया है , वहीं समिति के पदाधिकारियों द्वारा  कुशवाहा उच्च विद्यालय को टेन प्लस टू का दर्जा दिया जाए का मांग किया गया है जिससे कि विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं को उच्च शिक्षा पाने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े । इस विद्यालय की बात कर ली जाए तो विद्यालय में लगभग 2000 छात्राएं शिक्षा ग्रहण करती है।
वहीं कुशवाहा क्षत्रिय हितैषी पंचित बैठका समिति के  महामंत्री और अध्यक्ष ने बताया कि समिति की ओर से निदेशक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को 3 जनवरी को पत्र भेजा गया था जिसमें कहा गया कि विद्यालय प्रबंध समिति से संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराया जा चुका है , परन्तु समिति का गठन लंबित है समिति के द्वारा बैठक करते हुए 15 सदस्यीय प्रबंध कमिटी का गठन कर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को उपलब्ध कराया जा चुका है इसके बाबजूद भी सरकार समिति को नज़र अंदाज करते   तदर्थ कमेटी गठन करने का फैसला लेती है।
ऐसे में कमिटी द्वारा सरकार से न्यायोचित फैसला लेने की मांग किया है।

वहीं दूसरी तरफ इस बैठक के उपरांत समिति के पदाधिकारियों द्वारा नव वर्ष के मौके पर पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया मौके पर समिति के अध्यक्ष संजीत मेहता महामंत्री नीरज मेहता पूर्व महापौर रूपनारायण मेहता उपाध्यक्ष अशोक मेहता, सहायक मंत्री प्रदीप मेहता, अखिलेश मेहता,कोषाध्यक्ष दया शंकर मेहता , धर्मेन्द्र मेहता, विमल मेहता , सिंकू कुमार ,अरुण कुमार समेत कार्यकारिणी के पदाधिकारी सदस्यगण उपस्थित रहे।

Share this Article