पुलिस के लिए चुनौती बन चुका ईनामी कुख्यात आलोक को एक साथी के साथ किया गिरफ्तार

arun raj
arun raj
2 Min Read

मधेपुरा:-25 हजार का इनाम घोषित हुए अपराधी आलोक कुमार को पुलिस ने   उसके एक सहयोगी के साथ फिलहाल धर दबोचा है दबोचे गए खूंखार अपराधी पर अलग अलग थानों में हत्या समेत कई अन्य मामले दर्ज है । बताते चले कि बीते  5 जनवरी 2024 को मधेपुरा थाना क्षेत्र के चन्द्रीका पब्लिक स्कूल के पास अपराधियों द्वारा
गढ़िया भेलवा निवासी भुपेन्द यादव के पुत्र मनीष कुमार को गोलियों से ठोक कर हत्या कर दिया था।

इस मामले में मृतक मनीष कुमार के परिजन द्वारा दस नामजद अपराधकर्मियों के खिलाफ  मामला दर्ज करवाया गया था । जिससे पुलिस महकमे के लिए एक चुनौती थी इस मामले की गुत्थी सुलझाना और अपराधकर्मियों को पकड़ना ।
वहीं इस मामले की गुत्थी सुलझाने और  घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मधेपुरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम में एसटीएफ एवं जिला पुलिस के जवानों को शामिल किया गया था। गठित विशेष टीम के द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं गुप्त सूचना के आधार पर लागातार छापेमारी की जा रही थी, परंतु उक्त कांड के अभियुक्त फरार चल रहे थे, जो कि पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई थी। लेकिन पुलिस ने चुनौती को स्वीकार करते हुए  25 हजार का इनामी और हत्या मामले में शामिल आलोक कुमार और उसके सहयोगी मोहमद जाहिद को गिरफ्तार किया गया है।
इस पूरे मामले का खुलासा मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने प्रेसवार्ता कर किया है वहीं उन्होंने कहा कि आलोक कुमार के गिरफ्तारी से अपराध की घटनाओं में कमी आएगी।
वहीं उन्होंने बताया कि आलोक कुमार पर जिला स्तर पर 25,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। आसूचना संग्रह एवं तकनीकी विश्लेशण के आधार पर आलोक कुमार को उसके सहयोगी मठाही निवासी मो. जाहिद के साथ विशेष टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया।

Share this Article