पटना सिटी:- पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि मां गंगा को धर्मकंटकों द्वारा अतिक्रमित व प्रदूषित किये जाने की पटना जिला सुधार समिति की राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण में की गई शिकायत पर संज्ञान लेकर केस दर्ज कर सुनवाई करते हुए जांच टीम का गठन कर 12 फरवरी, 2024 को सरकारी अधिकारियों व गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब को प्राधिकरण न्यायालय में स्थिति स्पष्ट करने का आदेश निर्गत किया है।
श्री कपूर के मुताबिक यह सुनवाई विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के पूर्वी जोन न्यायालय कोलकता में चल रही है। निर्धारित सुनवाई तिथि पर ही प्रस्तुत रिपोर्ट से सरकार और धर्मकंटको की मनमानी से पर्दा ऊठेगा।