नालंदा पुलिस ने किया सनसनी खेज खुलासा, प्रेमी युवक ने अपने प्रेमिका की हत्या कर सूटकेश में लगाया ठिकाना

arun raj
arun raj
2 Min Read

नालंदा:- बिहार के नालन्दा जिला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने निकलकर आई है जहां एक सनकी युवक ने अपनी  प्रेमिका के साथ खौफनाक वारदात को अंजाम देकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यह पूरी  घटना बिहार थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला की है, जहां अमित कुमार नामक युवक ने अपनी प्रेमिका पूजा कुमारी की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को सूटकेस में बंद कर सुनसान इलाके में फेंक दिया।

बताया जाता है कि पूजा कुमारी नर्सिंग की तैयारी कर रही थी जबकि अमित कुमार किसी निजी संस्थान में कार्यरत था। दोनों के बीच पिछले चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था हाल ही में दोनों एक कमरे में मिले थे, जहां किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और विवाद इस कदर बढ़ा कि अमित ने  अपने ही प्रेमिका की निर्मम हत्या कर डाला।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि आरोपी अमित कुमार ने पूजा को अपने कमरे पर बुलाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को एक नए सूटकेस में बंद कर रात के अंधेरे में सोहसराय थाना क्षेत्र के पटेलनगर के पास एक सुनसान स्थान पर फेंक दिया।पुलिस ने सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी से घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार को कमरे से बरामद किया गया है, जहां खून के निशान भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी की निशानदेही पर सूटकेस और अन्य साक्ष्यों की तलाश में जुटी है।

Share this Article