कटिहार:- कटिहार जिला के बारसोई अनुमंडल के चर्चित गोलीकांड मामले में जन सुराज पार्टी के निर्देश पर विधान परिषद् सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी आफाक आलम , पूर्व आईपीएस आर.के शर्मा, कटिहार के पूर्व डीएम लल्लन यादव और सतनारायण शर्मा के नेतृत्व में बारसोई गोली कांड के पीड़ित परिवार से मिलने चांपाखोर पंचायत के पोतला पोखर गांव नियाज के घर पहुंचे।
जहां गोलीकांड में मृतक खुर्शीद आलम और सोनू साह के परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त किया। वहीं 10 हजार रुपए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता दिया गया।
वहीं विधान पार्षद आफाक आलम ने पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही और
हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। गोली फायरिंग जैसी निंदनीय घटना को अंजाम देने वाले प्रशासनिक अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर, जनता को न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे। इस पर सरकार को तय करना होगा कि आखिरकार गोली किसने चलाई । इसकी निष्पक्ष जांच कर दोषी पर उचित कार्रवाई करे और पीड़ित परिवार को सरकार मुआवजा दिलाने की बात कहा।