नवादा:-बिहार के नवादा जिले में चोरों ने एक प्रवासी भारतीय के घर को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अमेरिका में कार्यरत संजय सिंह के घर से चोरों ने 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और धार्मिक मूर्तियां चुरा लीं।
घटना शुक्रवार की रात की है, जब संजय की पत्नी लता सिंह और परिवार के अन्य सदस्य प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए गए हुए थे। गोनवां गांव स्थित उनके घर में तीन चोर घुसे और पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पीड़िता के भाई नीरज कुमार ने बताया कि उनके पिता भी एक दिन पहले ही गांव चले गए थे, जिसका फायदा चोरों ने उठाया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अविनाश कुमार के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में तीन युवकों की तस्वीरें स्पष्ट रूप से दिख रही हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम और खोजी कुत्तों की मदद से भी जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इलाके में सातवीं चोरी की घटना है, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
लता सिंह ने फोन पर बताया कि वे 9 फरवरी को नवादा से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गई थीं। उन्होंने घर की सीसीटीवी फुटेज देखी है, जिसमें चोरी की पूरी घटना कैद है। चोरी की गई संपत्ति का सटीक आकलन लता सिंह के वापस लौटने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस को अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।