नवादा : आगामी चुनाव और अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर नवादा एसपी अभिनव धीमान ने जिले में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। यह फेरबदल उनके 15 सितंबर 2024 को पदभार संभालने के बाद पहला बड़ा प्रशासनिक बदलाव है।
जिले के 28 थानों में से 9 थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। साथ ही दो सर्किलों में नए इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं। कुल 15 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिनमें 4 इंस्पेक्टर और बाकी सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। गुरुवार की देर शाम यह जानकारी दी गई ।
महत्वपूर्ण नियुक्तियों में परना डाबर थानाध्यक्ष रंजन चौधरी को हिसुआ और काशीचक थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को पकरीबरावां का सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है। यातायात थानाध्यक्ष विजय कुमार और अकबरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी को साइबर थाने में स्थानांतरित किया गया है।
अधिकतर थानों में 2018 बैच के सब इंस्पेक्टरों को थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। नवनीत कुमार को परना डाबर, बसंत कुमार को काशीचक, संजीत राम को अकबरपुर, मोहन कुमार को सिरदला, अविनाश कुमार को रोह का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
नवादा में बढ़ते अपराध, विशेषकर साइबर क्राइम को देखते हुए साइबर थाने में तीन थानाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। इस कदम से साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है।अधिकांश थानों में 2018 बैच के सब इंस्पेक्टरों को थानाध्यक्ष बनाया गया है। इनमें अकबरपुर के अपर थानाध्यक्ष नवनीत कुमार को परना डाबर का थानाध्यक्ष, रोह थानाध्यक्ष बसंत कुमार को काशीचक का थानाध्यक्ष, सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम को अकबरपुर का थानाध्यक्ष, नवादा कोर्ट के अभियोजन शाखा प्रभारी मोहन कुमार को सिरदला का थानाध्यक्ष, थाली के अपर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को रोह का थानाध्यक्ष, साइबर थाने के जेएसआई निलेश कुमार को यातायात थाने का थानाध्यक्ष, गोविन्दपुर के अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान को मेसकौर का थानाध्यक्ष, रूपौ थानाध्यक्ष विनय कुमार को नेमदारगंज थानाध्यक्ष व सिरदला थाने के जेएसआई ललन कुमार को रूपौ का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं मेसकौर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार को साइबर थाना व नेमदारगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार को नवादा कोर्ट के अभियोजन शाखा का प्रभारी बनाया गया।बताया जा रहा है नवादा उन जिलों में शामिल हैं, जहां पिछले कुछ समय से क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ा है। विशेषकर साइबर क्राइम के कई मामले सामने आए हैं. जिसे देखते हुए साइबर थाना में तीन थानाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। माना जा रहा है इससे साइबर अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।