गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा : – खेत में मिले महिला के शव की गुत्थी गोपालगंज पुलिस ने 24 घंटा में सुलझा दी है ।महिला की हत्या करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के पास से हत्या में प्रयोग किया गया चाकू, मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। यह पूरी कारवाई सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम के द्वारा की गई है।
हत्या की वजह महिला का एक से ज्यादा लोगो के साथ प्रेम प्रसंग बताया गया है।
बताते चले की 11 जून को थावे के गवंदरी निवासी शिवलाल साह की पत्नी बबिता देवी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। हत्या के बाद अपराधियों ने उसके शव को गांव के बाहर चंवर में फेंक दिया था। इस मामले में मृतका के पति शिवलाल साह के द्वारा अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
इस पूरे मामले पर गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की मृतका के शव की शिनाख्त करने के बाद महज 24 घंटे में इस हत्याकांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था। एसआईटी के द्वारा तकनीकी छानबीन और आसूचना संकलन के आधार पर गांव के ही सुदामा शाह को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि हत्या की वजह प्रेम प्रसंग है। मृतिका बबीता देवी का गांव के ही सुदामा साह के साथ प्रेम प्रसंग था। इस प्रेम प्रसंग के दौरान ही अभियुक्त सुदामा साह को उसकी प्रेमिका बबिता देवी का किसी और के साथ प्रेम प्रसंग होने की जानकारी मिली। जिसके बाद उसने अपनी शादीसुदा प्रेमिका की हत्या करने की योजना बनाई।
एसपी के मुताबिक आरोपी सुदामा साह 10 जून की रात को बबिता देवी को मिलने के लिए घर से बाहर बुलाया और फिर उसकी चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी।
लव ट्रायंगल के इस सनसनी हत्याकांड का खुलासा होने का दावा कर लिया गया है।
बहरहाल आरोपी युवक सुदामा साह के पास से मृतका का मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
प्रेमी ने विवाहिता प्रेमिका की कर दी हत्या,पुलिस ने 24 घंटा में मामला का कर दिया खुलासा
