मिलिट्री के सामान के नकली कागज बनाकर की जा रही थी शराब की तस्करी

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read



गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा :- गोपालगंज जिले के उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच27 बलथरी चेक पोस्ट से एक कंटेनर पकड़ा गया। जिस कंटेनर में सवार 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। कंटेनर में भारी मात्रा में शराब है वही जब कंटेनर चला रहे चालक से उत्पाद विभाग की टीम ने कंटेनर के अंदर रखे सामान के कागज की मांग की तो उसने एक डुप्लीकेट कागज उत्पाद विभाग को दीया जो मिलिट्री विभाग के कुछ सामान अंदर होने की उसमें जिक्र थी लेकिन उत्पाद विभाग ने जब उस कंटेनर को स्केनिग मशीन के माध्यम से जांच पड़ताल की तो उस में भारी मात्रा में शराब पाया गया। उत्पाद विभाग ने कंटेनर के चालक और उप चालक को गिरफ्तार कर लिया है कंटेनर के चालक इस्माइल नामक व्यक्ति जो कि उत्तर प्रदेश के मऊ जिला का रहने वाला बताया जा रहा है तो वही ट्रक का उप चालक शमशुल हक ज्योति बिहार के सिवान जिला का रहने वाला है। यह दोनों शराब को लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों को अग्रिम कार्रवाई के लिए कुचायकोट थाने को सौंप दिया गया है। शराब कितना है इसका भी गिनती कुचायकोट थाने की पुलिस और उत्पाद विभाग के द्वारा किया जा रहा है।

Share this Article