एक बार फिर बिहार में शराब तस्करों ने पुलिस पर किया हमला

kushmediaadmin
kushmediaadmin
3 Min Read

मोतिहारी(बिहार) :- सूबे में पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद भी बिहार में शराब के धंधे का काला खेल लगातार शराब तस्करों द्वारा किया जा रहा है । शराब तस्कर पर नकेल कसने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है लेकिन जब शराब तस्करों को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंचती है, तो शराब तस्कर के परिजन और ग्रामीण उन पर हमला कर देते हैं ताजा मामला बिहार के मोतिहारी का है जहां पुलिस की टीम द्वारा शराब तस्कर को गिरफ्तार करने गई थी लेकिन शराब तस्कर का निशाना पुलिस वाले बन गए और पुलिस वाले को दौड़ा-दौड़ा भगा दिया।
वहीं इस घटना के बाद पुलिस फिर उस इलाके में दल बल के साथ पहुंचती है और हमला करने वाले उपद्रवियों की पिटाई कर 19 लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाती है।

यह पूरी घटना पिपरा थाना क्षेत्र के सरियतपुर की है घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एएसआई सूर्यदेव प्रसाद गस्ती गाड़ी लेकर सेमरा बाजार से सरियतपुर जा रहे थे, इसी बीच प्रभु हाई स्कूल के पास शराब तस्कर उदय अपने तीन साथियों के साथ खड़ा था, जिसे देखकर पकड़ने गया, इस दौरान दो शराब तस्कर बुलेट लेकर फरार हो गया, एक को गस्ती गाड़ी की पुलिस ने पकड़ लिया, जिसकी सूचना गिरफ्तार शराब तस्कर के परिजन को लगी, जो बाजार में मछली का कारोबार करते है। सभी झुंड बना कर गिरफ्तार शराब तस्कर को छुड़ाने पहुंचे, इस दौरान पुलिस से नोकझोक भी हुआ, इस दौरान एएसआई सूर्यदेव प्रसाद, चौकीदार दिवाकर कुमार और महिला सिपाही घायल हो गए , फिर भी पुलिस तस्कर को थाने लाई, जिसके बाद क्यूआरटी के टीम के साथ करीब 50 से अधिक की संख्या में पुलिस जवान बाजार में जा कर जम कर उत्पाद मचाया, इस दौरान बाजार में मौजूद लोगो की जम कर पिटाई की।
जैसे ही पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार को पता चला की उनके गस्ती गाड़ी पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया है। जिसकी सूचना एसपी कांतेश मिश्रा को देते हुए भारी संख्या में जवान लेकर कर उक्त स्थल पर पहुंच कर पुलिस पर हमला करने वाले लोगो के वीडियो के आधार पर पहचान करते हुए गिरफ्तारी शुरू किया, इस दौरान 20 से अधिक लोगो को पुलिस पर हमला करने के विरोध में गिरफ्तार किया, पुलिस हमला करने के बाद जैसे ही पुलिस जवाबी कारवाई शुरू की उसके बाद सरियत पूर गांव के लोग घर छोर कर फरार हैं। गांव बिलकुल खाली हो गया हैं। सभी अपने घरों में ताला मार कर फरार है।
वही इस पूरे मामले पर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया की पुलिस पर हमला करने की जानकारी मिलने के बाद उक्त लोगो पर कारवाई की गई है। मीडिया के माध्यम से लोगो से अपील है कि पुलिस को अपना काम करने दे, उसमे बाधा ना लगाएं।

TAGGED:
Share this Article