राज्यपाल को मातृ शिशु कल्याण केंद्र हेतु लिखा पत्र

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना सिटी:- मंगलतालाब स्थित मातृ शिशु कल्याण केंद्र को पुनर्गठित कर पुनर्जीवित करने के लिए पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान को मेल के माध्यम से पत्र लिखकर आग्रह किया है।

राकेश कपूर ने महामहिम का लिखे पत्र में कहा है कि पिछली सदी में बिहार के स्वायत्त शासन मंत्री सर गणेश दत्त सिंह जी ने लेडी स्टेफेन्शन मातृ शिशु कल्याण जननी केन्द्र की स्थापना की थी जो कि पटना सिटी का पहला सरकारी जननी केन्द्र था जिनके साथ बहुतों की यादें जुड़ी हैं। शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों का अवतरण इसी सेंटर में हुआ था।इस केन्द्र में एक महिला डाक्टर के साथ नर्स व दाई की भी व्यवस्था थी। कालान्तर में यह व्यवस्था खत्म कर दी गई ।


उन्होंने दुख व्यक्त किया है कि वे पूर्व में महामहिम राज्यपालों से पत्र लिखकर मातृ शिशु कल्याण केंद्र को पुनर्जीवित करने का अनुरोध करते रहे हैं। लेकिन उन्हें निराशा मिली। उनके पत्र पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

राकेश कपूर ने महामहिम आरिफ मोहम्मद खान साहब से अनुरोध करते हुए पत्र मे लिखा है कि रेडक्रॉस और मातृ शिशु कल्याण जननी केन्द्र, दोनों के संरक्षक आप ही हैं। इसलिए इसे पुनर्जीवित करने में कोई कठिनाई उत्पन्न नहीं होगी। इसलिए मेरा इस पत्र के माध्यम से अनुरोध है कि रेडक्रास के रक्त बैंक स्थापित करने के साथ ही मातृ शिशु कल्याण जननी केन्द्र को पुनर्जीवित किया जाए ताकि उसका लाभ यहां की आम जनता को मिल सके।

राकेश कपूर

श्री राकेश कपूर ने सवाल उठाया है कि मातृ शिशु कल्याण केन्द्र अस्पताल परिसर में काफी जगह रहते हुए अस्पताल भवन को ही जमींदोज कर रक्त बैंक भवन का निर्माण क्यों किया जा रहा है ?

उल्लेखनीय है कि बिहार विधान सभा अध्यक्ष व पटना साहिब के क्षेत्रीय विधायक श्री नंद किशोर यादव के आमंत्रण पर राज्यपाल पटना सिटी के मंगल तालाब परिसर में नवनिर्मित रक्त बैंक का निरीक्षण करने हेतु आने की सहमति दी है।

Share this Article