शपथ ग्रहण के पूर्व न्यायमूर्ति ने शक्ति पीठ का दर्शन

kushmediaadmin
kushmediaadmin
1 Min Read


पटना सिटी :- पटना उच्च न्यायालय के नव नियुक्त माननीय न्यायमूर्ति श्री विपुल एम. पंचोली ने शक्ति पीठ माता श्री छोटी पटनदेवी जी का दर्शन कर आर्शीवाद लिया , साथ ही यहां चल रहे विश्व के 51 शक्ति पीठ स्थापना निर्माण , गौरक्षिणी गौशाला और वेद विद्यालय का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुछ आवश्यक सुझाव भी दिए ।
श्री पटनदेवी जी गौ मानस सेवा संस्थानम् की ओर से संस्थापक अध्यक्ष बाबा विवेक द्विवेदी ने उन्हे मां की पवित्र चुनरी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ऋषिकेश कुशवाहा , बरूण कुमार ,मनीष सराफ ने स्वागत किया साथ मे प्रोटोकाल अफसर प्रभाकर श्रीवास्तव भी उपस्थित रहें।

Share this Article