पटना:- जदयू के प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम एवं प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट डाॅ0 मधुरेंदु पांडेय ने आॅपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के बाद बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आने का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 48500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को सौगात देकर बिहार को प्रगति समृद्धि और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों पर जाने ले जाने का कार्य किया है। जदयू नेताओं ने कहा कि बिहार वासियों को कृषि कार्य के लिए रोडमैप, रोजगार के सुअवसर, शहरी विकास योजना के साथ देहात के विकास के साथ, विमान सुविधा को सचारू रुप से संचालन हेतु पटना जय प्रकाश ना. अं. हवाई अड्डा के टर्मिनल भवन का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से शिलान्यास हो सका।
तात्पर्य यह है कि बीते सालों में बिहार ने एनडीए की सरकार ने विकास के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व मे जनता के लिए सुशासन का राज स्थापित किया लेकिन आत्मज्ञान के चलते तथाकथित विपक्षी नेताओं ने
एनडीए सरकार को बदनाम करने की नापाक हरकत की, यह भी सच है कि सूबे की जनता इन बयान वीरों के मनसूबे पर पानी फेरते रही और विकासवादी सिद्धांत को स्थापित किया. जनता केवल करनी का साथ देती है कथनी का नहीं.
वर्तमान समय का नासूर बने आतंकवादी हरकतों ने भारत की शांति भंग की है लेकिन केन्द्र की सरकार की दृढ इच्छाशक्ति को हमारे जवानों ने सार्थकता प्रदान की लेकिन तथाकथित विध्वंशक नेताओं को किसी अपने पर भरोसा नहीं. आनेवाले बिहार चुनाव के दौरान इन बड़बोले दलों व नेताओं को जनता नकारात्मक विचार के लिए सबक जरूर सिखायेगी. एनडीए के बैनर तले पुनः नीतीश कुमार की सरकार सत्ता पर जनता का आशीर्वाद प्राप्त करेगी। डबल इंजन की सरकार में जनभरोसा कायम है।