दिघवारा सड़क दुर्घटना में घायल हुये लोगों से पीएमसीएच जाकर मिला जदयू प्रतिनिधिमंडल

arun raj
arun raj
1 Min Read


पटना :-जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम, मीडिया पैनलिस्ट श्री महेश दास, पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश त्यागी एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राकेश पासवान ने पीएमसीएच जाकर सैदपुर, दिघवारा में पिकअप दुर्घटना में घायल हुए इलाजरत लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घायलों से उनका हालचाल पूछा साथ ही अस्पताल प्रबंधन से उनके समुचित इलाज के लिए मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

   परिजनों ने जद (यू) प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें अस्पताल प्रबंधन की तरफ से पूरी सुविधा दी जा रही है साथ ही उनका इलाज भी अच्छे तरीके से हो रहा है। घायलों के परिजनों ने बताया कि मरीजों को देखने के लिए समय पर डाॅक्टर भी आते हैं साथ ही उन्हें सभी प्रकार की दवाईयां भी उपलब्ध करायी जा रही है। परिजनों ने बताया कि अब घायलों के स्वास्थ्य में भी काफी सुधार हुआ है और उनकी हालत पहले से अब कहीं बेहतर है। इस दौरान पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने डाॅक्टरों से मिलकर घायलों का समुचित इलाज करने एवं उनके इलाज में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने का आग्रह किया।

Share this Article