गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- कर्पूरी रथ के साथ गोपालगंज पहुंचे जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने राजद विधायक भाई विरेन्द्र के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश के विकास कार्यो को देखकर राजद के लोग परेशान है, और अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। जब इनको 15 साल शासन करने का मौका मिला तो बिहार के बेड़ा गर्क कर दिया, वहीं उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री के कार्य से कोई नाराज हैं क्या, मुख्यमंत्री जी ने जन जन तक योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है।
2005 के पहले बिहार की क्या स्थिति थी, उसके बाद जो विकास हुआ है वह देखने लायक हैं अगर कोई देखना नही चाहता है तो उसे कैसे दिखाया जाए। वही बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा के बयान पर उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री जी ने ही स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार का चुनाव लड़ा जाएगा तो फिर किसी की बात का कोई मतलब ही नही है। प्रेसवार्ता में जदयू जिलाध्यक्ष अदित्य शंकर शाही, प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार पटेल, अमरेन्द्र कुमार बारी सहित अन्य जदयू नेता मौजूद रहें।
राजद विधायक के बयान पर पलटवार करते हुए जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने निशाना साधा
