मोतिहारी :-पूरे बिहार में आज से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है पूरे सुरक्षा व्यवस्था और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कमर कस ली है और परीक्षा समिति के आलाधिकारी द्वारा सख्त हिदायत जारी किया गया है कि परीक्षार्थी समय से अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे ताकि उनको परीक्षा से वंचित ना होना पड़े ।
लेकिन परीक्षा समिति के आलाधिकारी के बातों का परीक्षार्थियों पर असर नहीं पहुंचा और परीक्षा सेंटर पर लेट से पहुंचे जहां उन्हें परीक्षा केंद्र के बाहर रोक दिया गया उन्हें इंट्री नहीं मिली।
जिसके बाद परीक्षार्थियों ने परीक्षा सेंटर के अंदर कुछ इस तरह से घुसाने की तैयारी करने लगे और सीढ़ी लगाकर अपने जान को जोखिम में डालकर किसी तरह परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर लेकिन उन्हें परीक्षा हॉल में जाने से रोक दिया गया और फिर उन्हें बाहर निकाल दिया गया। बाहर निकाले गए परीक्षार्थीयों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसकी सूचना मिलते ही एसडीओ, सदर डीएसपी मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहा है बच्चों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया। और समझा कर कहा कि एंट्री टाइम 9 बजे से पहले बच्चो को विद्यालय में प्रवेश कर जाना है उनके बाद किसी को घुसने का अनुमति नहीं है ।
यह पूरी घटना मोतिहारी जिले के एक विद्यालय का है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,हालांकि यह वायरल वीडियो की पुष्टि कुश मीडिया ट्वेंटी फोर नहीं करता है।
इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी लेट से पहुंचने के बाद जान जोखिम में डालकर परीक्षा केंद्र में घुसे, जाने क्या है पूरी कहानी
