मुजफ्फरपुर:- मुजफ्फरपुर में पत्रकार की हत्या राजनीतिक रूप ले लिया है पक्ष और विपक्ष के बीच जुवानी जंग शुरू हो गया है।
नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के ट्वीट पर मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।हम अणे मार्ग में मैनेज करने वाले लोग नही है हम अपराधी के खिलाफ करवाई करते हैं और सजा दिलवाने का काम करते हैं।यह तेजस्वी यादव के 2005 के पहले का बिहार नही है अपराधी किसी सूरत में नही बचेंगे।
मुजफ्फरपुर में पत्रकार की हुई हत्या के बाद अब राजनीति तेज हो गई है।RJD के नेता और नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के बिहार सरकार पर हमले को लेकर ट्वीट पर राज्य की सरकार में मंत्री पंचायती राज विभाग केदार प्रसाद गुप्ता ने हमला बोला है और कह की यह सुशासन की राज है। और इसमें अपराधी मैनेज नही किए जाते हैं बल्कि ढेर कर दिए जाते हैं। तेजस्वी यादव को अपने पिता के समय के जंगलराज को याद करना चाहिए जब अपराधी मैनेज होते थे। तब मैनेज करने के लिए पटना का अणे मार्ग पर केंद्र बना करता था।हम अपराधी के खिलाफ करवाई करते हैं और सजा दिलाने का काम करते हैं पत्रकार हत्या मामले में हमारी पुलिस काम कर रही है और किसी को भी छोड़ा नही जाएगा जो भी इस मामले में दोषी होंगे उस पर कड़ी कारवाई करते हुए सजा दिया जाएगा।यही नहीं इस मामले में SIT बनाकर काम किया जायेगा।
राज्य सरकार में मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि तेजस्वी जिस तरह से ट्वीट कर रहे हैं पहले खुद के ही अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और फिर सवाल करनी चाहिए। पत्रकार की हत्या से दुख हुआ है और यह मेरा व्यक्तिगत क्षति है इस मामले को गंभीरता से लिया जायेगा।