पुल गिरने मामले में मंत्री जी ने कहा नहीं बचेंगे दोषी,पाई पाई की वसूली होगी

arun raj
arun raj
2 Min Read

मुजफ्फरपुर:- बिहार में पुल गिरने को लेकर विपक्षी दलों के पलटवार करते हुए  बिहार राज्य की सरकार में मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को खुद देख रही है साथ ही इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है । आगे उन्होंने कहा कि जो भी  पुल गिरे है वह पुराना पुल था।

फिर भी अगर कोई भी इंजीनियर और ठेकेदार दोषी हुआ तो इसमें दोषी करवाई पर करवाई किया जाएगा और रकम की वसूली भी किया जाएगा विपक्ष दल के द्वारा बिहार के अलग अलग जिले में लगातार पुलों के गिरने के मामले को लेकर सियासी दलों के हमला को लेकर बिहार की सरकार में मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा की भी दोषी नहीं बक्शा जाएगा इस मामले में दोषी कोई भी हो चाहे इंजीनियर या फिर ठेकेदार किसी की नही छोड़ा जाएगा।

बिहार की सरकार में पंचायत राज विभाग के मंत्री और बीजेपी नेता केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा बिहार में अब तक जो भी पुल गिरा है उसके ज्यादातर पुल पुरानी है और कई दशक पुरानी है। कुछ निर्माणधीन पुल गिरे है। बिहार की सरकार इस मामले में में बेहद गंभीर है और मामले में जांच करवा रही है। और जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसको नही बक्शा जायेगा।इसके साथ ही इस लापरवाही में जो भी ठेकेदार दोषी होगा उससे खर्च की वसूली कर भरपाई करवाई जायेगी सरकार लापरवाही मामले किसी को भी छोड़ने नही जा रही है।

Share this Article