फिल्मी अंदाज में मनचलों ने बीच बाजार में की बमबाजी

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

भागलपुर से शयामानंद सिंह:- पहले छात्रों के दो गुटों में झड़प फिर बाजार के बीचोबीच बम बाजी करना उसके बाद मोटरसाइकिल सवार मनचले तीन युवक एक युवती से करने लगते हैं छेड़खानी, यह कोई फिल्मी शूटिंग नहीं चल रही है बल्कि हकीकत है , भागलपुर में अपराधियों का मनोबल इतना सर चढ़कर बोल रहा है कि उसे प्रशासन का भी खौफ नहीं। ताजा मामला भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के कमलनगर कॉलोनी का है, जहां गुरुवार की शाम छात्रों के दो गुटों में जमकर झड़प हुई और इस झड़प में लोगों पर दहशत फैलाने के लिए मनचले युवकों ने बम बाजी तक कर दी, जोरदार बम के धमाके से बीच बाजार में भगदड़ मच गई उसके बाद 3 मनचले युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे और एक युवती को छेड़ रहे थे।
इस घटना को देख आम लोगों ने तीनों युवकों को दिलेरी दिखाते हुए पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों कि जब तहकीकात जांच करने लगी तो एक युवक के कमर से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ ,इससे यह साफ तौर पर प्रतीत हो रहा है की तीनों मनचले युवक कुछ अप्रिय घटना को अंजाम देने के मंसूबे से आए थे। तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब हो कि यह इलाका नशे के धंधे करने वाले और नशेड़ियों का अड्डा बन गया है, वहीं स्थानीय वार्ड पार्षद का कहना है कि आए दिन यहां पर ड्रग्स का सेवन कर अपराधी किस्म के युवक लगातार अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं, पुलिस गस्ती अगर होती रहे तो शायद इस पर लगाम लगाया जा सकता है।


Share this Article