आईजी शिवदीप लांडे ने कहा भू माफिया पर लगेगी लगाम संलिप्त पुलिस कर्मी पर होगी कार्रवाई

arun raj
arun raj
2 Min Read

मुजफ्फरपुर:- मुजफ्फरपुर रेंज आईजी शिवदीप लांडे लगातार एक्शन में दिख रहे है है जिले के विभिन्न एसपी और पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं इसी क्रम में आज मुजफ्फरपुर के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां पर सभी अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक कर अपराध और अपराधी पर अंकुश लगाने को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए है।

हालांकि मुजफ्फरपुर रेंज के आइजी शिवदीप लांडे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर जिला के लिए सबसे बड़ी चुनौती है भू माफिया पर लगाम लगाना है और इस मामले को लेकर खुद चुनौती के रूप में किया स्वीकार किया है और साथ ही कहा है की क्षेत्र के अन्य जिला के अलग मुजफ्फरपुर का क्राइम मॉड्यूल भू माफिया और इससे जुड़े हुए ऑर्गेनाइज क्राइम को लेकर है इसमें कई लोग की खासकर पुलिस कर्मी की संलिप्त होने की भी जानकारी मिलती रही है और इसे हम चुनौती के रूप में लेते हैं और इसे करवाई का एक भाग मानते है हत्या और अन्य वारदात में यह एक बड़ी चुनौती है मैं इसको स्वीकार करता हूं।

मादक पदार्थ और साइबर अपराध को लेकर कहा इसको लेकर पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है और यह यहां की ही नही बल्कि पूरे देश के लिए चुनौती है और पुलिस का साइबर सेल इसको लेकर लगातार करवाई कर रही है और कई मामले में सफलता भी मिली है।

बच्चे के मादक पदार्थों और स्मैक की खेप के इस्तेमाल और तश्करी करने के लिए भी पुलिस की भी नजर रहती हैं और करवाई भी किया जाता रहा है लेकिन इसकी सबसे ज्यादा और बड़ी जिम्मेदारी आम आदमी और समाज की भी बनती है ताकि इन दिनों इस तरह के मामले में जो भी युवा वर्ग आ रहे हैं सामने उनको इस जद से निकाला जा सके।

Share this Article