मुजफ्फरपुर से विशाल कुमार:- अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस थाना को प्रशासन द्वारा बनाया गया है यह थाना मुजफ्फरपुर जिला में बना है जिसका नाम रामपुर हरि थाना है।
इस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस थाना को आज आईजी रेंज के पंकज सिन्हा द्वारा विधिवत रूप उद्घाटन कर पुलिस प्रशासन के अधकरियों को सौंप दिया गया है ।यह थाना विधिवत रूप से काम करना भी शुरू कर दिया है।
इस उद्घाटन समारोह के दौरान एसएसपी राकेश कुमार ,डीएसपी ईस्ट मनोज कुमार पांडेय, डीएसपी सरैया कुमार चंदन सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
बताते चलें कि एक समय में यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित माना जाता था लेकिन अब नक्सल विरोधी गतिविधि खत्म होने के बाद अपराध पर अंकुश लगाने को दिशा में मुजफ्फरपुर जिला और सीतामढ़ी जिला के NH एनएच पर बनकर तैयार हुआ यह थाना लोगो के लिए बड़ी राहत की बात है।
इस अवसर पर आईजी रेंज के पंकज सिन्हा ने कहा इस थाना में 9 पंचायत जिसमे मीनापुर क्षेत्र के 6 और हथौड़ी के 3 पंचायत शामिल है क्षेत्र कभी नक्सल प्रभावित माना जाता रहा है अपराध पर अंकुश लगाने में बेहतर परिणाम देने वाला होगा और इस दिशा में भी बिहार पुलिस लगातार कार्य कर रही और आने वाले दो से तीन माह में जिला के अंदर कई और थाना बन कर तैयार हो जायेंगे और इस दिशा में हम लगातार कार्य कर रहे हैं।।