बिहार में सरकार बनी तो गया में करेंगे अपराधियों का पिंडदान- चौधरी

arun raj
arun raj
2 Min Read

गया :- बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार अगर बनती है तो हम गारंटी देते है की अपराधियों का पिंडदान इसी गया की धरती पर कर देंगे।
यह बातें आज बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बोधगया में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान मंच से कहा।
वहीं महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित अभिनंदन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
वहीं दूसरी तरफ अपने संबोधन में श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मेमोरी लॉस सीएम बताया। कहा की गजनी फिल्म के एक्टर की तरह आधी बातें उन्हें याद रहती है और आधी भूल जाते हैं। श्री चौधरी ने कहा कि बिहार में बालू माफिया, जमीन माफिया और शराब माफियाओं का बोलबाला है। शराबबंदी पूरी तरह से फेल हो चुकी है। कानून व्यवस्था काफी जर्जर हो गया है। श्री चौधरी ने कहा कि आप लोग अगर 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनाते हैं तो हम वादा करते हैं कि अपराधियों का पिंडदान इसी गया की धरती पर कर देंगे। बोधगया आने के क्रम में सूर्यपुरा गांव के समीप कार्यकर्ताओं ने श्री चौधरी को लड्डू से तौल कर उन्हें सम्मानित किया गया। पार्टी के नेता संतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में यहां पर सैकड़ों की संख्या में रहे कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

Share this Article