गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- कहा जाता है कि एक महिला मां ,बेटी,बहन, पत्नी समेत कई रिश्तों से बंधी रहती है और सरकार भी महिलाओं के शिक्षा समेत अन्य चीजों पर विशेष ध्यान देती है लेकिन जब एक महिला अपराध की घटना को अंजाम देती है तो यह महिला को कलंकित कर देती है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक महिला साइबर ढग को गिरफ्तार किया है ठग को गुप्त सूचना के आधार पर मांझा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
महिला ठग भोले भाले लोगो को अपने जाल में फंसाकर ठगी का शिकार बनाती थी वहीं पुलिस ने गिरफ्तार महिला साइबर ठग के पास से विभिन्न बैंकों के करीब 15 एटीएम कार्ड, सात सीम कार्ड, पांच मोबाइल फोन और 30 हजार नगदी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार महिला मांझा थाना क्षेत्र के मांझा बाजार निवासी इरफान अंसारी उर्फ इरफान अली की पत्नी उमरा खातून बतायी गयी है। पति पत्नी मिलकर लोगों को बनाते थे शिकार।
इस पूरे मामले पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मांझा बाजार में पति पत्नी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भोले भाले लोगो को अपने जाल में फंसाकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया। इसके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार महिला साइबर अपराधी के पास से विभिन्न बैंकों के करीब 15 एटीएम कार्ड, सात सीम कार्ड, नकद रुपये, मोबाईल फोन और अन्य साइबर फ्रॉड के उपकरण बरामद किए गए है। जांच के दौरान बड़ी लेनदेन की बात भी सामने आयी है। साइबर थाने की पुलिस कर रही मामले की जांच। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार महिला साइबर ठग से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली है। साइबर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। साइबर डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार के नेतृत्व में टीम ने काम करना शुरू कर दिया है। इनका बहुत बड़ा गिरोह है और इनके कई विदेशों में भी कनेक्शन होने की आशंका जताई जा रही है।