20 जनवरी को वैश्य समाज के सैकड़ों लोग होंगे जदयू परिवार में शामिल

arun raj
arun raj
3 Min Read


पटना:- जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ द्वारा बिहार प्रदेश जदयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में शनिवार, 20 जनवरी को सदस्यता-ग्रहण सह मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वैश्य समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे। जदयू के मा0 विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ के संयोजक श्री ललन कुमार सर्राफ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, बिहार सरकार के वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चैधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, विधानपार्षद सह मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’ मा0 विधानपार्षद सह प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अमरदीप, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद एवं मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

     ध्यातव्य है कि कल के कार्यक्रम में जदयू परिवार में शामिल होने वालों में पिछड़ा वर्ग आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती कंचन गुप्ता, स्वामी विवेकानंद काॅलेज एवं चिकित्सालय के निदेशक व सचिव डाॅ0 यू.पी. गुप्ता, पूर्व डीआईजी श्री अजय कुमार, पूर्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रीमती मृदुला कुमारी, साहू समाज बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद साह, साहू समाज के प्रदेश महामंत्री श्री सुरेश कुमार साहू, रोहतास राईस मिल आॅनर श्री संतोष गुप्ता, कैमूर वैश्य सभा के अध्यक्ष कैप्टन श्री त्रिवेणी साह, महिला साहू समाज की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मंजू गुप्ता, मुजफ्फरपुर जिला परिषद की पूर्व सदस्य श्रीमती किरण गुप्ता आदि प्रमुख हैं।
      जदयू के विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री ललन सर्राफ ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार नए बिहार के विश्वकर्मा हैं और उनके 18 वर्षों के कार्यकाल में हर वर्ग, हर तबके और हर क्षेत्र का विकास हुआ है। उनके सुशासन की बदौलत बिहार में असीम संभावनाओं के द्वार खुले हैं। यही कारण है कि बिहार का वैश्य समाज उनमें आस्था रखता है और उनके नेतृत्व में चलना चाहता है। उन्होंने कहा कि कल के कार्यक्रम में जदयू परिवार में शामिल होने वाले वैश्य समाज के सभी गणमान्य लोगों का पार्टी स्वागत करती है। विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख स्थान रखने वाले वैश्य समाज के इतने लोगों का एक साथ जदयू में आना निरूसंदेह बहुत प्रसन्नता की बात है।

Share this Article