पटना सिटी से अरुण कुमार:-हिंदू स्वराज के संस्थापक हिंदू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती आगामी 19 फरवरी को पटना सिटी के क्षत्रिय कुशवाहा पंचायत बैठका पश्चिमी कस्बा (लोहा का पुल ) में हिंदू स्वराज संघ के द्वारा मनाया जाएगा यह बातें हिंदू स्वराज संघ के महासचिव सुधांशु सिंह ने बयान जारी करते हुए बताया ।
वहीं उन्होंने बताया कि हिंदू स्वराज संघ का नाम ही उनके संकल्प और उनके सपने का ही नाम है, हिंदू स्वराज संघ संगठन अभी तक सिर्फ धार्मिक काम करती थी लेकिन अब यह संगठन धार्मिक कार्य के साथ साथ सामाजिक कार्य भी करेगी इसके लिए संगठन के जन्म दाता छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिन से ही आरम्भ किया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में गणमान्य लोग भी उपस्थित होंगे। वहीं उन्होंने अपने सहयोगियों समेत गणमान्य लोगों से अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम में हिस्सा ले और संगठन का विस्तार करें।