गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है इसी कड़ी ने में आज बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि मैं तो आग्रह करूंगा सभी धार्मिक गुरुओं से की राहुल गांधी जैसे लोगों को अब किसी भी मंदिर में घुसने देने की जरूरत नहीं है।
ऐसे लोगों को बहिष्कृत करना चाहिए बिहार और पूरे देश में सनातन के लोगों से मैं आग्रह करूंगा ।राहुल गांधी जैसे लोग हिंसा की बात कर रहे हैं सनातन ने तो सबको शाहा है।यह बातें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गोपालगंज में कहा, वह अयोध्या जाने के क्रम में गोपालगंज पहुंचे थे।
जहां उन्होंने राहुल गांधी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि मुगल आए उनको सहने का काम किया, अंग्रेज आए उनको सहा। सबने लूटा तब भी सहने का काम किया। हिंदु या सनातनी कभी हिंसक हो ही नही सकता है। हमारे मंदिरों को तोड़ा गया और उसपर मस्जिद बनाए गए तब भी हिंदुस्तान के सनातन के लोगों ने बर्दाश्त किया इसलिए मैं तो सभी सनातनियों से आग्रह करूंगा कि ऐसे लोगो को बहिस्कृत करना चाहिए । यह किसी कार्यक्रम में आए तो किसी सनातनी को नही जाना चाहिए।