हाजीपुर:- इन दिनों राजधानी समेत पूरे प्रदेश में हत्या और लूट जैसी घटना आम बात हो गई है लगातार अपराधी हत्या लूट जैसी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। वहीं
आज बेखौफ अपराधीयों ने दिनदहाड़े 6 राऊंड से अधिक फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दिया है इस घटना के बाद पूरे इलाके के दहशत में है।
यह पूरी घटना को बदमाशो ने सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कला पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 24 में अंजाम दिया है।
हैरत की बात तो यह है कि गांव में आधा दर्जन से अधिक बदमाश घूम घूम कर गांव में फायरिंग करते रहे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। हालांकि अपराधियों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त कर कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि रंगदारी के लिए दबंग युवको ने कल शाम एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग की है। खास बात यह है कि जहां अपराधियों ने फायरिंग की वहाँ पूर्व मुखिया आशा सिंह का मकान है साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा का ससुराल भी है और भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश का भी घर है ,जहाँ बदमाशो ने फायरिंग कर दहशत फैला दिया। फ़िलहाल पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी है लेकिन घटना को लेकर ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहें है।