बीपीएससी की पुनर्परीक्षा करायें जाने की मांग को लेकर महागठबंधन प्रतिरोध मार्च

arun raj
arun raj
2 Min Read


पटना :- बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय से सैकड़ो की संख्या में युवा एवं छात्र के द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया। जिसमें बीपीएससी की परीक्षा में अनियमितता, 70 वीं बीपीएससी परीक्षा के रि-एक्जामीनेशन तथा छात्रों पर झूठे मुकदमे वापस लिए जाने और बीपीएससी के द्वारा किए गए धांधली के मामले की जांच सिटींग जज से करने की मांग की गई।
प्रतिरोध मार्च पटना के वीर चंद पटेल पथ होते हुए इनकम टैक्स गोलंबर पर पहुंचा जहां छात्रों और युवाओं ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार ने कहा कि पटना सहित पूरे राज्य भर में प्रतिरोध मार्च और पुतला दहन कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा जिसमें महागठबंधन के सभी छात्र एवं युवा शामिल हुए।
पटना में इनकम टैक्स गोलंबर पर पुतला दहन कार्यक्रम युवा राजद के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार ठाकुर के नेतृत्व में निकला, जिसमें सैकड़ो की संख्या में युवा एवं छात्र शामिल हुए। गगनचुंबी नारों के साथ छात्रों एवं युवाओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला जो पटना के आयकर गोलंबर पर नीतीश कुमार का पुतला दहन करके मुख्यमंत्री के इस्तीफा की मांग की गई।
इस अवसर पर रोहित कुमार यादव, गणेश यादव, ओम प्रकाश चैटाला, अर्चना यादव, विक्रांत राय, बेलाल अहमद खान, शिवराज कुमार, ऋषि यादव, अनिल यादव, कुंदन यादव, विकास श्रीवास्तव, निवास रजक, मनोज कांत कुशवाहा, विमल राय, मुकेश यादव, संतोष मेहता, माया कुमारी, बिंदन यादव, गुड्डू यादव, नीतीश रविदास, उदेश्य सिंह, अभिनीत गौतम, शिवेंद्र कुमार तांती, कुंदन गुप्ता, दीपक प्रकाश, रौकी रंजन, अनय आर्यन, अंकित रविदास, अंकित कुमार चैधरी, रूपेश राज, गोविन्द यादव, रितेश पासवान, खुर्शीद आलम सिद्दीकी, ई0 अशोक यादव, अरुण कुमार यादव, भाई अरुण कुमार, निर्भय कुमार अंबेडकर, उपेंद्र चंद्रवंशी, निरंजन चंद्रवंशी, अफरोज आलम सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।

Share this Article