गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- कहा जाता है कि जब हौसले बुलंद हो तो सारी कठिनाइयां से भी लड़ा जा सकता है ऐसा ही कुछ कर गुजरा है सब्जी बेचने वाले के पुत्र ने।
जी हां गोपालगंज में सब्जी बेचने वाले के पुत्र ने बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर थर्ड टॉपर आया है,पुत्र के थर्ड टॉपर आने से परिजनों ने खुशी की लहर है वहीं आस पास के लोग और परिवार वाले बधाई देने के लिए पहुंच रहे है।
बताते चले कि बरौली प्रखंड के नवादा गाँव के रहने वाले प्रिंस कुमार इस बार बिहार इंटरमीडिएट की साइंस परीक्षा में थर्ड टॉपर बनकर अपने गाँव मे इतिहास रच दिया है। प्रिंस के पिता बाला साह सब्जी बेचने का काम करते हैं और सब्जी बेचकर ही वे अपने परिवार का भरण पोषण करते है। प्रिंस कुमार बताते है कि वे हाई स्कूल,बरौली से इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी।
प्रिंस साइंस से इंटरमीडिएट की परीक्षा दिया था जिसमें उसे 477 अंक मिले है,और वह 95.4 फ़ीसदी अंक लाकर बिहार का थर्ड टॉपर बने है। वही इनके बड़े भाई लव कुमार ने भी फ़ास्ट डिवीजन से पास किए है। प्रिंस के पिता बाला साह बताते है कि उनके 06 बेटी और 02 बेटा है।जिसमे 05 बेटी को पढ़ाकर शादी कर दिए है। और उन्होंने कहा कि अपने दोनों बेटों को पढ़ाने के लिए जरूरत पड़ी तो अपने शरीर को भी बेचकर अपने बेटों को पढ़ाएंगे। वही प्रिंस के माता उर्मिला देवी ने बताया कि उनके बेटे बचपन से ही पढ़ने में तेज है। उनके दोनो बच्चे पढ़ाई के चक्कर में खाना पीना भी भूल जाते थे। उनके दोनो बेटों के मेहनत का आज फल मिला है। जिससे आज पूरा परिवार बहुत खुश है,पूरे गाँव के लोग आज बधाई देने मेरे घर आ रहे है।
गोपालगंज का लाल बना इंटरमीडिएट की परीक्षा में बना तीसरा टॉपर,परिजनों में है खुशी की लहर
