सहरसा में फिर पटरी से उतरी मालगाड़ी, बड़ी दुर्घटना टली

arun raj
arun raj
1 Min Read

सहरसा:- सहरसा रेलवे यार्ड में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा टल गया। शनिवार सुबह एक मालगाड़ी जब माल गोदाम से सेन्टिंग के लिए यार्ड की ओर जा रही थी, तभी उसका पिछला हिस्सा अचानक पटरी से बेपटरी हो गया, गनीमत रही कि घटना के समय कोई व्यक्ति या अन्य वाहन पास में नहीं था, जिस कारण से किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई। हादसे के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया और समस्तीपुर मंडल के डीआरएम स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की।

डीआरएम ने बताया कि गाड़ी यार्ड से स्टेशन की ओर जा रही थी, तभी कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। सौभाग्यवश मुख्य लाइन प्रभावित नहीं हुई और ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रही। रेलवे की तकनीकी टीम ने ट्रैक की जांच शुरू कर दी है और सुधार कार्य भी प्रारंभ हो गया है।

घटना के दौरान डीआरएम ने सहरसा में बन रहे आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी दी कि कार्य तेजी से जारी है और आगामी 15 जुलाई तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। आरओबी बन जाने से लोगों को जाम और रास्ते की परेशानी से बड़ी राहत मिलेगी।

Share this Article