कुंभ स्नान से लौट रही स्कॉर्पियो गाड़ी पलटने से 5 की मौत चार हुए घायल

arun raj
arun raj
3 Min Read

मुजफ्फरपुर:- तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर से सड़क पर देखने को मिला है जहां तेज रफ्तार से जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई जिससे पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि  चार लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है जिसे इलाज के लिए SKMCH मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि सभी कुंभ से लौट रहे थे, तभी अचानक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने कई लोगों की बाहर  निकाला वहीं सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी। जिसके बाद
घायलों को इलाज हेतु SKMCH मेडिकल कॉलेज  भेजा गया है।

यह पूरी घटना मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के मैदापुर गांव के पास की है। घायल और मृत सभी लोग नेपाल के जनकपुर के रहने वाले बताए जाते हैं। सभी लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से कुंभ स्नान करके वापस घर लौट रहे थे इसी दौरान मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के मैदापुर गांव के पास बाईपास फोर लेन के पास घटना घटी है।
वहीं घटना की सूचना पर एसडीओ, डीएसपी ,ग्रामीण SP सहित कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीण अमित कुमार ने बताया की  दिन में बाइक सवार रील बनाने के लिए निकला था।इसी दौरान पटना की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार की स्कॉर्पियो उसको बचाने के लिए अनियंत्रित हो गई,जिससे गाड़ी तीन से चार बार पलट गई। पलटने के बाद उसमें सवार लोग घायल हो गए जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग घायल है चालक सहित सभी लोग गाड़ी के अंदर फंसे हुए थे जिसको हम लोग और पुलिस की टीम ने  गाड़ी को तोड़कर बाहर निकाला है।

घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर क्षेत्र टू विनिता सिन्हा ने बताया कि सड़क हादसे में 5 की मौत हुई है जबकि चार लोग घायल हुए हैं स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर  पलटने से यह हादसा हुआ है।
मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएस भेजा गया है जबकि घायलों का इलाज कराया जा रहा है।इस घटना का कारण स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ है मृतक सभी नेपाल के रहने वाले हैं।

Share this Article