10 चोरी के मोटरसाइकिल के साथ चार गिरफतार

kushmediaadmin
kushmediaadmin
1 Min Read

गोपालगंज।से नमो नारायण मिश्रा:-गोपालगंज पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का जहा भंडाफोड़ किया है। वही पुलिस ने चोरी की गयी 10 बाइक के साथ एक लैपटॉप, एक प्रिंटिंग मशीन,और एक लेमिनेशन मशीन को भी बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने चोरी के बाइक का कागजात बनाने वाला मुख्य संरगना सहित 4 चोरो को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कारवाई मीरगंज थाना के कुसौधी गाव में किया है।
हथुआ एसडीपीओ ने बताया की बाइक चोरी के लगातार हो रही घटना के बाद पुलिस ने मीरगंज के कुसौधी में बाइक जांच अभियान चलाकर सभी वाहनों की जांच कर रही थी।इसी दौरान पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया। उसके निशानदेहि पर पुलिस 10 चोरी के बाइक के साथ तीन और बाइक चोर को गिरफ्तार किया है।इसके साथ ही पुलिस ने एक लैपटॉप, एक प्रिंटिंग मशीन,और एक लेमिनेशन मशीन को भी बरामद किया है।गिरफ्तार सभी चोरों को पुलिस न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Share this Article