जगद्गुरू के मंगलाचरण से हुआ गर्भ गृह का नींव पूजन

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

पटना सिटी:-आज बुध पुष्य के अक्षय मुहूर्त में श्री गजेंद्र मोक्ष देव स्थानम् के पीठाधीश जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज के वैदिक मंगलाचरण
से शक्तिपीठ माता श्री छोटी पटनदेवी जी के मूल गर्भ गृह का शिलान्यास हुआ।


श्री पटनदेवी जी गौ मानस सेवा संस्थानम् द्वारा समाज सेवी शशि शेखर रस्तोगी को रजत निधि सेवा संग्रह का संयोजक मनोनित करते हुए मुख्य यजमान रुप में पंच आचार्यों द्वारा पूजन विधि सम्पन्न की गई इसके साथ ही तंत्र चुरामणि शास्त्रोक्त निमार्ण आरंभ हुआ।


मूल गर्भ गृह बनने के बाद वाराणसी और दक्षिण भारत के कारीगरों द्वारा प्राचीन पाषाण मंडप को 151 किलो शुद्ध चांदी और सिंघासन को 11 किलो सोने से सजाया जाएगा।


चांदी संग्रह के लिए मंदिर कार्यालय के साथ साथ पटना सिटी चौक स्थित जगमोहन लाल शिवरतन लाल में विशेष सेवा संग्रह कांउटर खुलेगी जहां भक्त अपना चांदी दान कर राशिद पा सकेंगे ये जानकारी संस्थान के अध्यक्ष बाबा विवेक द्विवेदी ने दिया।


आयोजन में पीठाचार्य अभिषेक बाबा,मेयर सीता साहू , प्रकाश अग्रवाल , रामलाल खेतान , शिवशंकर गुप्ता, गंगा सागर गुप्ता ईश्वर अग्रवाल , नारायन कसेरा ज्योति रंजन हिसारिया, शैलेंद्र सिंह , उदय शर्मा मनोज केशरी परमहन्स तिवारी भोला बर्नवाल ऋषिकेश कुशवाह विनोद कुमार प्रकाश वारणबल सहित कई गणमान्य पार्षद सैकड़ों की संखया में भक्त गण भाग लिया।

Share this Article